बाड़मेर. सेडवा तहसील के इब्रे का तला निवासी शेम्भूराम मेघवाल की ढाणी में 3 वर्ष पहले आगजनी की घटना हुई। इस दौरान घर में रखा सामान व नकदी जल गई। पीडित की ओर से पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई गई। इसके बाद पत्रिका ने पीड़ित की दास्ता को बयां किया तो प्रशासन ने नुकसान की रिपोर्ट बनाई लेकिन फिर से मामला ठण्डे बस्ते में चला गया। ऐसे में पीड़ित आज भी सरकारी कार्यालयों के चक् कर लगाने को मजबूर है।
क्या था मामला
शेम्भूराम की ढाणी में 30 अप्रेल 2017 को आग लगने से 2 झोंपे सहित रसद सामग्री, नकदी, जीरा आदि जल गए। इसके बाद पीडित की ओर से पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। पटवारी ने मौका रिपोर्ट बनाई लेकिन सरकार तक इसकी रिपोर्ट नहीं पहुंची। ऐसे में पीडित को मुआवजा नहीं मिला।
पत्रिका ने उठाया था
पीडित को मुआवजा नहीं मिलने पर राजस्थान पत्रिका ने 10 फरवरी के अंक में 3 वर्ष से नहीं मिला आग का मुआवजा, राम के साथ राज भी रूठा खबर का प्रकाशन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटवारी को मौके पर भेजा और रिपोर्ट बनाई।
फिर कैसे मिलेगा पीड़ित को न्याय
सरकारी कार्यालय में पीड़ित की फाइल को इस आधार पर रोका गया है कि मामला पुराना है। जबकि पीडित की ओर से घटना के बाद सम्बधित पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की गई है।
व्यु
3 वर्षों से नहीं मिला मुआवजा
घटना के बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रशासन से कई बार मांग की लेकिन मुआवजा नहीं मिला।
– शेम्भूराम पीड़ित
– मुआवजा मिलना चाहिए
आगजनी के बाद पीड़ित को सरकार से मुआवजा नहीं मिला। गरीब परिवार को मदद मिलनी चाहिए।
– वहीदुल्ला खान सामाजिक कार्यकर्ता
रिपोर्ट बनाकर भेजी है
मामला पुराना है। पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान की रिपोर्ट बनाई है। उसको आगे भेज दिया गया है।
– वीरमाराम उपखंड अधिकारी चौहटन
Source: Barmer News