शिव. क्षेत्र के धारवी खुर्द निवासी एक जने को स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने के बाद गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर की पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
जिसमें एक शख्स अपने हाथ में आर्म्स लिए हुए फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसका पुलिस प्रशासन द्वारा अवलोकन करने पर उस शख्स की पहचान मगाराम पुत्र राउराम जाति मेघवाल निवासी धारवी के रूप में हुई जो अपने हाथ में टोपीदार बंदूक लिए हुए रात्रि के समय फायर करता हुआ दिखाई दे रहा था।
उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर थाना अधिकारी के साथ पुलिस जाब्ता मगाराम के रहवासी ढाणी पहुंचकर बिना वैध अनुज्ञा पत्र के हथियार को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने लाया गया जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
Source: Barmer News