बाड़मेर,। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना से निपटने के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर आमजन से कांटेक्ट ट्रेसिंग करने की अपील की है। जिससेआपातकालीन परिस्थिति में कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए संबंधित लोगों की त्वरित पहचान के साथ कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सके।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आमजन से आग्रह किया है कि प्रत्येक व्यक्ति आगामी कुछ दिनों के लिए छोटी नोट बुक में प्रत्येक दिन में उनके संपर्क में आने वाले समस्त व्यक्तियों का ब्यौरा अंकित करें। इसमें दिनांकवार संपर्क में आए लोगों की जानकारी का इन्द्राज किया जाए। उन्होंने बताया कि अगर आम आदमी इस तरह से कर लेते हंै तो किसी व्यक्ति के संक्रमित होने की स्थिति में कोरोना से निपटने में खासी मदद मिलेगी। इसके जरिए संपर्क में आए लोगों की पहचान के साथ कोरोना की चेन को तोडऩे में मदद मिलेगी। जिला कलक्टर मीणा ने आमजन से लॉक डाउन के दौरान स्वयं, परिवार, समाज एवं देशहित में घर पर रहने की अपील करते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग की दिशा में काम करने की अपील की है।
होम आइसोलेट की करें पालना
उन्होंने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट कर रखा है। इसकी प्रभावी पालना करवाने के साथ ही समय-समय पर मेडिकल जांच एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति ने होम आइसोलेशन की पालना नहीं की, तो उसे प्रशासन की ओर से संचालित क्वारेंटाइन केन्द्रों पर रखा जाएगा।
Source: Barmer News