जोधपुर. लॉकडाऊन के दौरान जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर खाद्य पदार्थों को अधिक मूल्य पर बेचने और दुकानों के बाहर मूल्य सूची नहीं लगाने के विरुद्ध रसद विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। शनिवार को विधिक माप अधिकारी, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और प्रवर्तन निरीक्षकों की टीम ने शहर के 35 किराणा एवं मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण कर 25000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही सभी किराणा स्टोर्स को मूल्य सूची प्रदर्शित करने के लिए पाबंद किया गया है। विभाग ने शिकारगढ़ स्थित सैनिक किराणा स्टोर से 5000, गणेश किराणा प्रोविजन स्टोर से ढाई हजार, रसाला रोड स्थित सुनीता नमकीन भंडार से 5000, नांदडा कला स्थित श्री यादे किराणा स्टोर से ढाई हजार, नौ मील स्थित माहेश्वरी किराणा स्टोर से ढाई हजार, मां किराणा स्टोर से पांच हजार और श्याम जनरल स्टोर पर ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। विभाग ने अब तक तीन लाख से अधिक जुर्माना लगा दिया है।
Source: Jodhpur