Posted on

बालोतरा. जसोल गांव तेमावस स्थित लेफ्टिनेंट जनरल महावीर च्रक विजेता हणुत सिंह जसोल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, प्रवीण भंसाली, छगनलाल प्रजापत, ईश्वरसिंह इन्दा आदि ने जसोल स्थित निवास पर 17 पूना हॉर्स रेजिमेंट के रखवाए गए रणजीत टैंक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

ईश्वरसिंह चौहान ने कहा कि हणुतसिंह भारतीय सेना के बेहतरीन कवच कमांडरों में एक थे। उनके वीर कार्यों पर हमेश याद किया जाएगा।

सादगी, विनम्रता उनके गुण थे। कवि अशोक प्रदीप ने गीत की प्रस्तुति दी। माणक गहलोत, केवल सियोटा ,विक्रम सिंह राठौड़ मौजूद थे।

ये भी पढ़े….

सेनेटराईज मशीन का उद्घाटन किया

बालोतरा. नगर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में शनिवार को फतेह एन्विरो इंजीनियर्स प्रा. लि. एमडी मोहमद असलम ने सेनेटाइजर मशीन बनाकर भेंट की। विधायक मदन प्रजापत ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना यह एक महामारी है।

इसमें सतर्कता जरूरी है। दूरी बनाकर बात करें व बार बार हाथ धोएं। कंपनी निदेशक अशरफ अली ने मशीन संचालन के बारे में जानकारी दी।

पीएमओ बलराजसिंह पंवार, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब सिंधी, पूर्व सभापति रतनलाल खत्री, कांगे्रस जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढेलडिय़ा, नासिर चड़वा, गोरधन जाट मौजूद थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *