बालोतरा. पूर्व विधायक स्व. चंपालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट बालोतरा पिछले 21 दिनों से सामाजिक सरोकार कार्य में लगा हुआ है। अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि ट्रस्ट संरक्षक व विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के निर्देशन में बाड़मेर व अन्य जिलों में 15 हजार मास्क , 23 हजार सेनेटराइज बोतल, 450 पैकेट खाद्य सामग्री वितरित की।
बांठिया ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को भी आज सेनेटराइज की बोतल भेंट की। मंत्री ने ट्रस्ट कार्यों की सराहना की। बांठिया ने ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों को मास्क, सेनेटराईज वितरित किया।
ये भी पढ़े…
जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग
– भोजन पैकेट, चारा, दवाईयां वितरित किए
बालोतरा. नगर व क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों की सेवा में विभिन्न संगठन, संस्थाओं के पदाधिकारी, स्वयंसेवक जुटे हुए हैं। इससे प्रभावित लोग बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।
पूर्व जिला परिषद सदस्य बजरंग पालीवाल की ओर से शनिवार 14 वें दिन 400 जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट, बिस्किट वितरित किए। गजेंद्र पालीवाल, बाबूलाल नामा, भंवर लाल पालीवाल ने सेवाएं दी।
नगर के वार्ड पार्षद हनुमान पालीवाल ने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रभा सिंघवी व किशोर सिंघवी ने वार्ड को गोद लेकर जरूरतमंदों को खाद् सामग्री उपलब्ध करवाई। गायों को चारा वितरित किया। श्री धर्नेन्द्र पद्मावती जागृत मंडल की ओर से एक हरे चारे का ट्रक गो शाला में प्रदान किया गया।
Source: Barmer News