बाड़मेर. थार में अप्रेल में ही गर्मी तेवर दिखाने लगी है। दिन में तेज धूप पसीने छुड़ा रही है। दिन का तापमान 41 डिग्री को पार कर चुका है। वहीं रात का पारा भी लगातार बढऩे से अब गर्मी से लोग हलकान हो रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से लगातर गर्मी बढ़ती जा रही है। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस बीच सोमवार को न्यूनतम तापमान एक साथ पांच डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा।
सामान्य से सात डिग्री ज्यादा
अब रात को भी राहत नहीं मिल रही है। न्यूतनम पारा रविवार के मुकाबले सोमवार को एक साथ पांच डिग्री की उछाल के साथ 30.7 पर जा पहुंचा। सामान्य से 7 डिग्री अधिक रेकार्ड किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में तापमान बढऩे के संकेत मिल रहे हैं।
इस तरह रही पारे की चाल
अप्रेल अधिकतम तापमान
7 40.2
8 38.2
9 40.3
10 41.2
11 40.6
12 41.0
13 41.3
Source: Barmer News