Posted on

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन भी चिंतित हैं। आखिर खाकी के सैकड़ों जवान उन क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे है। जहां कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिसकर्मी के भी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आने पर परिजन रोज कॉल करके पूछते रहते है कि तुम्हारी तबीयत कैसी है, अपना ख्याल रखना, ड्यूटी के दौरान मुंह ढक कर रखना। सेनेटाइजर साथ लेकर जाना।

बेटा तुम हमारे लिए सबकुछ, अपना ख्याल रखना
उदयमंदिर थाने में तैनात कांस्टेबल कन्हैयालाल का परिवार भरतपुर जिले के पान्हौरी (डीग) में रहता है। उन्होंने बताया कि जोधपुर में कोरोना की स्थिति को लेकर परिवार वाले दिन में दो-तीन बार कॉल कर हालचाल पूछते हैं। छह साल की बेटी संध्या वीडियो कॉल करके कहती है पापा आपकी याद आ रही है घर कब आ रहे हो। तो पत्नी कहती है आप ड्यूटी करो हमारी चिंता मत करना। बस अपना ख्याल रखना। पिताजी कहते है कि बेटा अपना ख्याल रखना तुम्हारे सिवा हमारा कोई नहीं।

छह साल का बेटा रोज फोन पर पूछता है घर कब आओगी मम्मी
नागौरी गेट थाना क्षेत्र में कार्यरत कांस्टेबल मीरा चौधरी ने बताया कोरोना के चलते इन दिनों आठ से 12 घंटे तक ड्यूटी रहती है। छह साल के बेटे मयंक को नागौर जिले स्थित पाचला सिद्धा गांव भेज जहां पति उसकी देखभाल कर रहे है। छह साल के बेटे मयंक का रोज दिन में तीन-चार बार वीडियो कॉल आ जाता है मम्मी घर कब आओगी। तुम्हारे बिना मन नहीं लगता। पति, सास सहित अन्य परिजनों के भी फोन आते रहते हैं। हर बार एक ही हिदायत देते है कि ड्यूटी करो लेकिन अपना ख्याल रखना। तुम जहां तैनात हो वहां कोरोना के काफी मरीज सामने आए है।

रोज कॉल आते है, एक ही सवाल कैसे हो, अपना ख्याल रखना
सदर थाने में तैनात कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी फैमेली मथुरा जिले में रहती है। कोरोना को लेकर जोधपुर की वर्तमान स्थिति को देख उनके परिजन भी चिंतित हैं। रोजाना दिन में तीन-चार फोन कर कहते हैं कि ड्यूटी करो लेकिन अपना ख्याल रखना। सेनेटाइजर साथ रखना, अपना ख्याल रखना। क्योंकि हमारे जीवन का आसरा हो तुम।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *