बाड़मेर. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच किसानों से उपज की सीधी खरीद के लिए व्यापारियों को कृषि विपणन विभाग ने 27 इकाइयों को लाइसेंस जारी किए है। ऐसे में अब किसान को मंडी तक आने की भी जरूरत नहीं रहेगी और अपनी उपज आसानी से बेच सकेंगे। व्यापारी अब गांव-ढाणी पहुंचकर अनाज की सीधी खरीद करेंगे। वहीं जिले में चार फर्म को जीरा खरीद के लाइसेंस भी दिए गए हैं।
सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मण्डी समिति की ओर से बाड़मेर मण्डी क्षेत्र में कार्यरत कृषि इकाइयों में ग्वार की 18, आटे की 04, धनिया-मिर्च की 04 व सोनामुखी की 01 इकाई को सीधी खरीद के लाइसेंस जारी हुए है। इससे किसानों को सहुलियत मिलेगी। किसान अनाज का सरकार की ओर से निर्धारित दरों के अनुसार बेच सकेंगे।
जीरा खरीद के केंद्र स्थापित होंगे
बाड़मेर जिले में इस बार जीरे की बंपर बुवाई हुई है। किसान जीरे की फसल बेच नहीं पा रहे थे। ऐसी स्थिति में बाड़मेर मण्डी क्षेत्र की 4 इकाइयों को जीरे की खरीद के लाइसेंस जारी हुए है। अब ये फर्म ग्रामीण क्षेत्र के इटादा, सरूपे का तला, बुरान का तला, असाड़ी, खानियानी, गडरारोड़, भीमड़ा, झांपली, सदराम की बेरी पर जीरे की खरीद के लिए केन्द्र स्थापित करेंगे।
सहकारी समिति में खुलेगी गौण मण्डी
बाड़मेर जिले में कृषि जिन्स के क्रय-विक्रय के लिए सहकारी समितियों को निजी गौण मण्डी प्रांगण घोषित किया गया है। जिसमें सहकारी समिति बाड़मेर, बालोतरा व ग्राम सेवा सहकारी समिति हरसाणी, भियाड़, राजबेरा, नागडिय़ा, धनाऊ, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, रतनपुरा, सिवाना, आसोतरा व पादरू को निजी गौण मण्डी घोषित किया गया है। इन मण्डी के संचालन के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय में दिया जाएगा।
यहां मंडी में आवक शुरू
बाड़मेर की मुख्य मण्डी प्रांगण, गौण मण्डी सिणधरी, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना व चौहटन में रायड़ा, तारामीरा, बाजरा, ग्वार व जीरे की आवक शुरू है। यहां व्यापारी व किसान व्यवसाय कर रहे हैं।
– व्यापारियों को लाइसेंस दिए है
किसानों से उपज को सीधी खरीद के लिए लाइसेंस दिए है। साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कृषि गौण मण्डी स्थापित कर रहे हैं। इनके लिए जल्द प्रशिक्षण होगा। इसके अलावा अनाज की खरीद शुरू कर दी गई है। जीरे की खरीद के लिए चार फर्मों को अधिकृत किया है।
– सुरेश मंगल, सचिव, कृषि उपज मण्डी, बाड़मेर
Source: Barmer News