अमित दवे/जोधपुर. विश्वव्यापी कोरोना हमारे शहर में एपिसेंटर के रूप में फैल रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्से भी अब इसकी चपेट में आने लगे है। लेकिन हमारे देश और विदेश में भी ऐसे कई उदाहरण हैं जब कोरोना के खिलाफ जंग में कोरोना को परास्त करते दिख रहे हैं।
किससे क्या सीख सकते हैं
1. चीन से सटे ताइवान ने मामले की गंभीरता को बहुत पहले ही पहचान लिया था। चीन में कोरोना पीडि़तों के मामले बढऩे पर ताइवान ने अपने यहां के नागरिकों पर चीन, हांगकांग और मकाउ जाने पर बैन लगा दिया।
हम यह सीख सकते हैं – शहर के रेड जोन क्षेत्र के लोगों से कुछ दिनों तक पूरी तरह से दूरी बना कर इस चेन को तोड़ सकत हैं। चाहे तो आपके रिश्तेदार ही क्यों न हो।
2. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किम जोंग उन का देश उत्तरी कोरिया काफ ी हद तक बचा हुआ है। कोरिया के सेंट्रल एंटी एपिडेमिक डिपार्टमेंट ने वायरस को देश में आने से रोकने की कोशिशें काफ ी पहले शुरू कर दी थी। देश में आने वाले लोगों को आम लोगों में घुलने-मिलने से पहले क्वारंटीन किया गया।
हम सीख सकते हैं – अब जब हमारे शहर में वायरस का फैलाव हो चुका है तो कम से कम संक्रमित व्यक्ति व उसके परिजन को क्वारंटीन कर उसकी सख्ती से पालना तो कर ही सकते हैं।
3. चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान में एक दिन में 13 हजार तक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद काबू पाया। मेकशिफ़्ट अस्पताल बनाए, टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाई, सीमाएं सील की गई।
यह सीख सकते हैं हम – तकनीक व सुविधाएं लोग बढ़ा रहे हैं। लेकिन जिन क्षेत्रों की सीमाएं सील है कम से कम वह जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं।
Source: Jodhpur