Posted on

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सौ पार कर गया है। शहर में बुधवार को एक साथ कोरोना के 10 संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं जोधपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 105 पर पहुंच गया है। जोधपुर शहर में ज्यादातर मरीज हाई रिस्क जोन क्षेत्र से ही सामने आ रहे है। सभी संक्रमित मरीजों को मथुरादास माथुर अस्पताल भर्ती कराया गया है। सुबह चौपासनी 3 स निवासी महिला (30), मेड़ती गेट के बाहर स्टेडियम रोड निवासी युवक (25), युवक (18), किशोरी (15), पुरुष 47, नया तालाब नागौरी गेट निवासी पुरुष (36) और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 18 सेक्टर निवासी (62) वृद्ध जांच में संक्रमित पाया गया। शाम को आई रिपोर्ट में मेड़ती गेट के बाहर निवासी युवक (25), उदय मंदिर निवासी (59) और फतेहसागर निवासी (65) वृद्ध जांच में पॉजिटिव पाया गया। वहीं इस दिन कुल 475 सैंपल लगे है। 213 की रिपोर्ट कॉलेज से जारी हो गई।

कई घरों से दो मरीज एक साथ संक्रमित मिले
शहर में हाई रिस्क एरिया नागौरी गेट, मेड़ती गेट व उदयमंदिर के आसपास का क्षेत्र बन गया है। वहीं बुधवार को जारी रिपोर्ट में एक ही परिवार से तीन-चार पॉजिटिव मरीज सामने आए। कई जगहों से दो मरीज एक ही परिवार से निकले हैं।

इधर, अब एम्स स्टाफ का आरोप नर्स व डॉक्टर में कर रहे भेदभाव
जानकारी अनुसार एम्स जोधपुर में एक दिन पूर्व एक महिला की डीएनसी की गई। वह महिला कोरोना संदिग्ध थी। इस कारण रिपोर्ट न आने तक अस्पताल प्रशासन ने अपने चिकित्सकों को शास्त्री सर्किल स्थित होटल में ठहराया और वहीं नर्सिंग स्टाफ को घर में। नर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे में अस्पताल में डॉक्टर व नर्स में भेदभाव किया जा रहा है। महिला पॉजिटिव निकलती है तो नर्सेज परिजनों को भी संक्रमण का खतरा रहेगा। जबकि पूर्व में ऐसी शिकायतें एमडीएम अस्पताल से भी नर्सेज ने की थी।

कोरोना मीटर
जिला-जोधपुर
अस्पताल -एमडीएम व एम्स जोधपुर
कुल पॉजिटिव भर्ती- 89
पॉजिटिव से नेगेटिव- 17
कुल डिस्चार्ज-16
कुल मौतें- 1

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *