Posted on

बाड़मेर. खेमसिद्ध डोनर्स क्लब की ओर से गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब सहसंयोजक नरेंद्र चैधरी ने बताया कि प्रथम चरण में क्लब संयोजक हरीश गोदारा व प्रभारी ओमप्रकाश सियाग के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हर 1 घंटे में 7 रक्त दाताओं का रक्त लेते हुए कुल 32 यूनिट रक्त गुरुवार को संग्रहण किया गया।

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ कमलेश चैधरी , पीएमओ डॉ बीएल मंसूरिया, डॉ भरत सारण ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर भामाशाह नवलकिशोर गोदारा ने रक्त दाताओं को सैनिटाइजर तथा मास्क वितरित किए। डॉ मोतीलाल खत्री, डॉ महेंद्र चैधरी, हरीश सोलंकी आदि उपस्थित रहे!

एक ही गांव के 11 युवा पहुंचे रक्तदान करने-

क्लब सयोंजक हरिश गोदारा ने बताया कि क्षेत्र के नागडदा ग्राम पंचायत के 11 युवा रक्तदान करने पहुंचेरक्तदाता मुकेश कुमार, आसुराम, चेनाराम धुंधवाल, हरीश चैधरी, राकेश कुमार, रेवंत कुमार ,प्रभूसिंह,राजूराम, करना राम, चूनाराम, धीरज सोनी, अनिल सोनी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *