बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं चम्पालाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरूवार को सम्भाग में 300 पीपीई किट बांटने के कार्य का शुभारंभ जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करवाकर किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि जनता कफ्र्यू के बाद से लगातार हम खाने के किट,सेनेटाइजर बांटने का कार्य कर रहे है।
इस बीच पीपीई किट को लेकर स्वास्थ्य विभाग से बात की गई तो विभाग की ओर कहा गया कि ये किट लाभप्रद रहेंगे। ट्रस्ट की ओर से कोरोना की जांच करने वाले चिकित्सको एवं निजी चिकित्सको को उपलब्ध कराए जाएंगे।
बाठिया ने बताया कि अब तक 29 हजार सेनेटाइजर, 50 हजार मास्क एवं 800 खाने के किट उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि किट उपलब्ध कराना सराहनीय पहल है।
200 जरूरतमंद परिवारों को दी जाएगी रसद सामग्री
बाड़मेर. लाॅकडाउन के चलते जरूरतमंद परिवारों को रसद सामग्री का वितरण कांग्रेस के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ की ओर से किया जाएगा।
राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ता को जरूरतमंद परिवार को मदद करे इसी को लेकर शहर के 200 परिवारों को चिन्हित कर मदद दी जाएगी।
इन परिवारों के लगभग 800 सदस्यों को जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक तीन साप्ताहिक चरणों में लगातार आवश्यक भोजन सामग्री पहुंचाई जाएगी। उन्होने बताया कि लाभान्वित परिवारों की निजता और स्वाभिमान का ख्याल रखा जाएगा।
Source: Barmer News