बाड़मेर. कोरोना संक्रमण के दौरान देशभर में जनता कफर्यू के 27 दिन बाद राज्य सरकार की ओर से लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद सोमवार को कारखानों में काम शुरू हुआ। इस दौरान रीको इंडस्ट्रीज एरिया में कई कारखानों में काम शुरू होने से मजदूरों के साथ कारखाना मालिकों को भी राहत महसूस हुई। इसके साथ बाजार में कई दुकानें शुरू होने से बाजार में भीड़ उमड़ी।
कारखानों में लौटे मजदूर
रीको एरिया में संचालित मोटर गैरेज, बड़े बड़े कारखाने सहित अन्य फैक्ट्रियों में काम शुरू हुआ। यहां पर मोटर गैरेज के मैकेनिक काम पर लौटे। यहां पर मोटर मैकेनिक व मजदूर काम करते नजर आए। कारखानों में 27 दिन बाद रौनक लौटी ।
बाजार में उमड़ी भीड़
लाॅकडाउन के बाद कुछ दुकानों व कारखानों को सरकार की ओर से छूट देने के बाद बाजार मंे अधिक लोगोें की आवाजाही शुरू हो गई। ऐसे में पुलिस के लिए भी समस्या हो गई की आखिर किस किस को रोककर पुछताछ करे।
ईपास को लेकर भी संशय
सरकार की ओर से दुकानों को दी गई छूट के बाद भी अधिकांश व्यापारियों में ईपास को लेकर संशय है। बाजार में छूट प्राप्त दुकानों के अलावा भी कई दुकाने खुल गई। ऐसे में व्यापारी दिन भर एक दूसरे से ई पास के बारे में जानकारी लेते नजर आए
पुरानी सब्जी मंडी हुई शुरू
लाॅकडाउन के दौरान पुरानी सब्जी मंडी में भीड़ अधिक रहने के कारण प्रशासन ने उसको बंद करवा दी थी। वर्तमान में छूट मिलने के बाद मंडी फिर से शुरू हो गई। ऐसे में मंडी में चहल पहल बढ गई।
बैंकों के आगे लगी कतारे
बैंकों में जनधन खातों में जमा पैसों को निकालने के लिए बैंकों के आगे कतारे लगी। यहां अधिकांश महिलाओं की भीड़ नजर आई। इसके अलावा गांधी चैक बैंक के आगे नाली ओवरफलो होने के कारण महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ी।
मास्क को लेकर नहीं सख्ताई
सरकार की ओर से माॅडीफाई लाॅकडाउन के दौरान छूट देने के दौरान आमजन से सोशल डिस्टेंस की पालना करने के साथ मास्क लगाने के निर्देश दिए गए है। लेकिन शहर में अधिकांश इलाकों में लोग बिना मास्क के नजर आए।
प्रशासन की चिंता बढ़ी
सरकार की ओर से माॅडीफाई लाॅकडाउन के बाद पुलिस की चिंता बढ़ गई। बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण व अधिक दुकाने खुलने के कारण प्रशासन को अधिक मश्कत करनी पड़ी।
Source: Barmer News