Posted on

बालोतरा. सिवाना गांव कुसीप निवासी छगनलाल मेघवाल एम्स जोधपुर में नर्सिंग ऑफिसर पद पर सेवा दे रहा है। आखातीज पर विवाह प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना में सेवा देने को लेकर इसने परिवार वालों से आगे विवाह करने को लेकर समझाईस की। समय मिलने पर मोबाइल से यह परिवार जनों से बात करता है।

ये भी पढ़े…

कोरोना मेंं सेवा दे रहे चिकित्साकार्मिकों का बहुमान किया

बालोतरा. नगर के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल में कोरोना में सेवा दे रहे चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों का कोविड- 19 वॉलिंटियर्स टीम बालोतरा की ओर से स्वागत किया गया।

सुनील डीरा चौहान, जेठाराम माली, किशोर महाराज आदि ने पीएमओ बलराज सिंह पंवार, डॉ. आरएल खत्री, डॉ. कमल मूंदड़ा, डॉ गणपत कच्छवाह, नर्सिंग कर्मी मुकेश चौहान, कांतिलाल, सुखदेव पटेल, गौरव, दिनेश, नरेश चितारा, मीरा, रामू लेगा, ममता को माला, साफा व शॉल पहना व ओढ़ाकर स्वागत किया। समाजसेवी ओम बांठिया, रूपचन्द सालेचा, अनिल जैन ने इनके कार्यों की सराहना की।

कोरोना सेवा के लिए मण्डल संयोजक, सह संयोजक मनोनीत किए

बालोतरा. भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष महेश चौहान ने कोरोना में सेवा कार्य के लिए 13 मण्डलों में संयोजक एव सहसंयोजक नियुक्त किए है। जानकारी अनुसार बालोतरा शहर में संयोजक अंबादान रावल, सहसंयोजक राजेशपुरी मुकेश गुप्ता, बालोतरा ग्रामीण में संयोजक धनसिंह राजपुरोहित, सहसंयोजक गणपतसिंह जसोल, मनोहर सिंह टापरा, कल्याणपुर में संयोजक नरपतसिंह राजपुरोहित, सहसंयोजक राजूसिंह भाटी, कमलेश पटेल, पचपदरा में संयोजक कल्याणसिंह, सहसंयोजक चेलाराम चौधरी, जबरसिंह, समदड़ी में संयोजक विजयसिंह, सहसंयोजक प्रवीण प्रजापत, मांगीलाल, सिवाना में संयोजक उत्तमसिंह, सहसंयोजक प्रकाश शर्मा, मीठालाल सोनी, पादरू में संयोजक वीरसिंह सेला, सहसंयोजक भंवरसिंह, जामताराम मनोनीत किए है।

पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया

बालोतरा. विश्व पृथ्वी पर्यावरण दिवस पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रत्नेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पौधरोपण किया। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पर्यावरण रखरखाव के बारे में जानकारी देते हुए इसकी रक्षा करने व अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील की।

पूर्व सभापति रतनलाल खत्री, नेमीचंद माली, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशरफ अली, रामेश्वर प्रजापत, हुकमाराम राठौड़ आदि ने पौधरोपण किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *