समदड़ी. छियाली गांव सरहद स्थित एक खेत मे कार्य कर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर घर लौटते समय बीच रास्ते अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलटने से सवार एक जने की मौत हो गई। आठ जने घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि छियाली गांव की सरहद स्थित एक खेत में खाद डालकर विजयराम पुत्र रामाराम कलबी वापस अपने घर पर खाद भरने आ रहा था। ट्रैक्टर विजयराम चला रहा था।
ट्रैक्टर ट्रॉली पर चंपाराम (27) पुत्र जोराराम मेघवाल, बगदी (36) पत्नी पताराम कलबी, अरविंद (18) पुत्र तुलसाराम कलबी, कमला देवी (35) पत्नी चतराराम कलबी, दीपाराम (34) पुत्र जेराराम मेघवाल, प्यारी देवी (48) पत्नी केवलराम कलबी, कमला देवी (35) पत्नी चतराराम कलबी, मुकेश (13) पुत्र केवलराम कलबी, हंजा देवी (55) पत्नी रामाराम सभी निवासी छियाली सवार थे।
इस दौरान बीच रास्ते में असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस पर सवार सभी लोग घायल हो गए सभी को 108 ए बुलैंस सहित निजी वाहनों से समदड़ी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने ट्रैक्टर चालक विजयराम को मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल चंपाराम, बगदी देवी, अरविंद व कमला देवी को बालोतरा रेफर किया गया। शेष घायलों का समदड़ी में उपचार चल रहा है।
पुलिस में मृतक विजयराम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, तहसीलदार राकेश जैन ,नायब तहसीलदार भंवरलाल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Source: Barmer News