जोधपुर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम पिछले एक माह कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रही है। प्रतिदिन अग्निशमन वाहनों के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे कर शहर को विसंक्रमित करने का काम किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला में बताया कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की सूचना मिलने के साथ ही नगर निगम की अग्निशमन टीम सक्रिय हो जाती है। उस क्षेत्र को विसंक्रमित करने में जुट जाती है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में 30 अग्निशमन कार्मिक दिन रात काम कर रहे हैं।
कई बार शहर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी अधिक होती है तो यह कर्मचारी अलग-अलग वाहनों के माध्यम से सभी क्षेत्रों में पहुंचते हैं और उन सभी क्षेत्रों में छिड़काव करते हैं। इस टीम में लोकेश कुमार गोठवाल, सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा, कैलाश चौरसिया, मनीष पुरोहित ,शांति स्वरूप जोशी, जितेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, प्रमोद सोनगरा, दोलाराम विश्नोई, बंशीदास, वीरेंद्र चौधरी जुटे हुए हैं।
पूरी रात भी किया काम
नगर निगम के पास कुल 10 अग्निशमन वाहन है। प्रत्येक वाहन प्रतिदिन तीन ट्रिप करता है। इस प्रकार 30 ट्रिप किए जाते हैं। सीएफओ संजय शर्मा ने बताया कि कई बार देर शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आती है। ऐसे में पूरी रात भी टीम काम करती है।
Source: Jodhpur