लोहावट (जोधपुर). लोहावट जाटावास कस्बे में स्थित प्राचीन गोडी पार्श्वनाथ जैन मंदिर में शुक्रवार रात को चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर से पुरानी व बेशकीमती दो अष्टधातु की मूर्ति, चांदी के छत्र सहित लाखों रुपए का चुरा लिए।चोरी की जानकारी पर मौके पर जैन समाज के लोगों की भीड़ लग गई। वही सूचना पर लोहावट पुलिस भी मोकै पर पहुंची।
जाटावास सरपंच व जैन समाज के अशोक जैन ने बताया कि शनिवार सुबह जब मंदिर का पुजारी मंदिर में पहुंचा तो उसको निज मंदिर का दरवाजा व ताला टूटा मिला। जिस पर पुजारी ने जैन समाज के लोगों को सूचित किया।
चोर मंदिर के साइड़ की ओर बनी खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे व अंदर रखे दो बड़े व वजनी दानपात्र में से एक को ले गए व दूसरे को तोड़कर उसमें से लाखों रुपए की नकदी व चांदी के आभूषण चुरा लिए। दोनों दानपात्रों में करीब दो लाख से अधिक की नगदी होने का अनुमान है।
चोरों ने मंदिर से चांदी के 4 छत्र, 3 सोने के तिलक, चांदी की कटोरियां और थाली सहित अन्य सामान चुरा लिए। चोरी की घटना की जानकारी लोहावट थानाधिकारी इमरान खान मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया।
Source: Jodhpur