जोधपुर. गर्मी का सीजन है, ऐसे में लॉकडाउन ने आम जनजीवन के साथ व्यापार को भी प्रभावित किया है। गर्मी से बचाव के लिए लोग एसी-कूलर, फ्रिज आदि कूलिंग प्रोडक्ट्स की इस सीजन में मांग भी बहुत रहती है। लॉकडाउन न हो तो इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में बहार रहती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह व्यापार ठप पड़ा है। राजस्थान पत्रिका की पाथ फ ाइंडर सीरिज के तहत शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से जुड़े व्यापारियों ने अपने विचार रखे।
इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में कूलिंग प्रोडक्ट का सीजन है। इस सीजन में लॉकडाउन नहीं खुलता है तो धंधा करना मुश्किल हो जाएगा।
-स्वयंप्रकाश राठी, गणेशम
सरकार को ऑनलाइन बुकिंग व होम डिलीवरी के लिए अनुमति देनी चाहिए। ऑनलाइन बुकिंग लेकर होम डिलीवरी करवा सकते हैं जिससे लॉकडाउन का भी उल्लंघन ना हो।
-वेणगोपाल वैद्य, श्रीराम इलेक्ट्रिकल्स
सरकार अगर लॉकडाउन खोल भी देगी तो वर्तमान स्थिति में बिजनेस करना एक समस्या होगी। सरकार को बीच का रास्ता निकालना चाहिए।
-गौरव आहूजा, तरंग इलेक्ट्रॉनिक्स
सरकार को होलसेलर व रिटेलर्स को कुछ समय के लिए बिजनेस करने की छूट दी जानी चाहिए।
-चिराग धोखा, स्पार्क डिजी वल्र्ड
ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि व्यापारी लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए अपना माल बेच सकें या होम डिलीवरी करा सके।
-राजकुमार भागचंदानी, ऑडियो गैलेरी
यह उत्पाद गर्मी में जरूरी सामान की श्रेणी में आते है तो इस सेक्टर को रियायत दी जानी चाहिए।
-विजय पुंगलिया, शारदा इलेक्ट्रिक
कंपनी जहां ग्रीन जोन है, वहां पर माल की डिलीवरी की परमिशन दी जाए जिससे रेड जोन से माल लेकर ग्रीन जोन में डिलीवरी करवा सके।
-तरुण हासवानी, श्रीकृष्णा कैसेट
शोरूम पर लॉक डाउन के नियमों की पूरी पालना की व्यवस्था हो और कम कर्मचारी शोरूम पर कार्य करें। सबकी सुरक्षा सुनिश्चित कर व्यापार करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
-गुलाब मेड़तिया, राज एजेंसी
अब अगर सरकार दिन में एक-दो घंटे की अनुमति नहीं देगी तो छोटे व्यापारियों को जीवन व्यापन करने में भी बहुत दिक्कतें आने वाली है
-क्रांति जैन, खुशबू एंटरप्राइजेज
Source: Jodhpur