वीडियो : गौतम उडेलिया/जेके भाटी/जोधपुर. लॉक डाउन के कारण 43 दिन बंद रहने के बाद जोधपुर शहर में पांच और ग्रामीण क्षेत्र की शराब की दुकानें सोमवार को खुल गईं। शटर ऊपर होते ही कई दुकानों पर ग्राहकों की कतारें लग गईं। सोशल डिस्टेंसिंग व नियम कायदों की पालना न होते देख शराब की तीन दुकानें बंद करानी पड़ गईं। अन्य दुकानों पर आबकारी के पहने में शराब बिक्री चालू रही।
आबकारी निरीक्षक पूजा मरोठी के अनुसार कफ्र्यू व कंटेंनमेंट जोन को छोड़ अन्य क्षेत्रों की शराब दुकानें शुरू की गईं हैं। शहर में बासनी, सर्किट हाउस रोड पर अजीत भवन के बाहर, किशोरबाग, खेतसिंह बंगला व बीजेएस की शराब दुकानें शामिल हैं। वहीं, लूनी के उत्तेसर व पीपाड़ सिटी के आस-पास के क्षेत्र को छोड़ अन्य क्षेत्रों में देसी व अंग्रेजी कम्पोजिट शराब की दुकानों से बिक्री शुरू कर दी गईं।
सुबह दस बजे दुकानें खुलते ही शराब के शौकीन लोग शराब खरीदने के लिए दुकानों पर उमडऩे लगे। बीजेएस व खेत सिंह बंगला के पास स्थित दुकानों पर कतारें लगने लग गईं। सोशल डिस्टेंसिंग व निषेधाज्ञा की धारा का उल्लंघन होने लग गया। पता लगते ही आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीजेएस व खेतसिंह बंगले की दुकानों से बिक्री बंद कराई। शाम को सर्किट हाउस रोड स्थित दुकान पर भीड़ उमडऩे से पुलिस ने बंद करवा दी।
इन दिशा-निर्देशों की पालना में खुलेगी दुकानें
– शराब दुकानें सुबह दस से शाम छह बजे तक खुलेंगी।
– दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था, एक साथ पांच व्यक्तियों के जमा होने पर रोक रहेगी।
– शहरी क्षेत्रों में ईपीएफ (आबकारी निरोधक दल) का सिपाही तैनात रहेगा।
Source: Jodhpur