बाड़मेर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम, चिकित्सा सुविधाओं, प्रवासियों के आगमन तथा क्वारंटीन व्यवस्थाओं को नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं कृषि आयुक्त ओमप्रकाश ने गुरुवार को कोविड केयर एवं संस्थागत क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया।
बाड़मेर में उत्तरलाई रोड स्थित स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर यहां रखे मरीजों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में साधारण बीमारियों के उपचार के लिए आने वाले मरीजों में किसी तरह का संक्रमण नही फैले, इसके लिए लक्षण रहित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।
एडवाइजरी का पालन करें क्वारंटीन
प्रभारी अधिकारी ने गांधी नगर में कफ्र्यूग वाले इलाके का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को जरूरत की वस्तुओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। चौहटन रोड स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास प्रथम में संचालित संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों, व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने लोगों से कहा कि एडवायजरी की अवहेलना करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
क्वारंटीन सेंटर में 20 लोग
इस सेंटर में 20 लोगों को रखा गया है। बुधवार रात्रि में मुंबई से यहां पहुंचे 9 लोगों के जांच के लिए नमूने गुरुवार को लिए गए है। सेंटर प्रभारी भगवान बारूपाल ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह- शाम भोजन के साथ चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दो बार आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी देवीसिंह आदि मौजूद रहे।
Source: Barmer News