Posted on

बाड़मेर. गुजरात से अवैध पटाखों (illegal firecrackers) से भरे ट्रक के बाड़मेर (Barmer) पहुंचने पर शहर के महावीर नगर में कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए ट्रक बरामद (Truck caught ) कर दो आरोपियों को गिरफ्तार (two arrested) किया। अवैध पटाखों की बिक्री शहर में दीपावली पर्व पर होनी थी।

कोतवाली थाना प्रभारी रामप्रतापसिंह चारण ने बताया कि शहर के महावीर नगर में ट्रक से करीब 5 टन पटाखों के 182 बॉक्स बरामद कर ट्रक चालक आरोपी नरसी भाई पुत्र देवराज भाई निवासी लाईस हॉल डीसा व हीराभाई पुत्र कुचटा भाई निवासी नेहरू नगर टेकरा डीसा को गिरफ्तार किया।

ट्रक चालक ने पूछताछ में अवैध पटाखे दीपावली पर्व के लिए डीसा से भरकर बाड़मेर में अलग-अलग पार्टियों को सप्लाई देना स्वीकार किया है।

पुलिस मामले में पटाखा व्यापारियों की भूमिका को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल युसुफखां, कांस्टेबल हरदान, गणपतसिंह मय जाप्ता शामिल रहा।

इधर, 27 वाहनों के चालान

शहर में उप निरीक्षक भूट्टाराम ने कार्रवाई करते हुए एमवी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही कर 27 वाहनों के चालान बनाए। साथ ही 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *