अविनाश केवलिया, मनोज सैन/जोधपुर. जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से एक महिला नवजात बच्चे को लेकर अपने घर जाने को आतुर दिखी। तपती गर्मी और भीड़ के बीच मासूम को थामे महिला के सिर पर घर जाने का जुनून सवार था। निशा नाम की यह महिला जोधपुर से बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार हुई। इसका प्रसव महज सात दिन पहले हुआ था। तकलीफ उठा कर यह लम्बा सफर तय करने को तैयार हुई। पति लक्ष्मीसिंह व भाई सुदू जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री में काम करते हैं। लॉकडाउन में काम बंद हुआ। बहुत प्रयास किया कि अपने घर जाकर ही बच्ची को जन्म देंगे। लेकिन जब टे्रनें शुरू हुई और पंजीयन करवाने के बाद इनके परिवार का नम्बर आया तो निशा का जोधपुर में ही प्रसव हो चुका था। महिला प्रसव के सातवें दिन ही बिहार के आरा जिले में अपने घर जाने के लिए तैयार हो गई। वहीं अब इस बच्चे का नाम देंगे।
449 यात्रियों को भेजा आरा
जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार दोपहर दो बजे बिहार के आरा के लिए 449 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सभी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन पर भोजन के पैकट, पानी, बिस्कुट की व्यवस्था की गई तथा यात्रियों की सांगरिया स्कूल में स्क्रीनिंग कर यात्रा पास, मास्क देकर बीआरटीसी की बसों में रेलवे स्टेशन भेजा गया। समाजसेवी हनुमानसिंह खांगटा ने आरा जा रहे श्रमिकों को पानी, नमकीन, मौसमी व मास्क वितरित किए। खांगटा लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों व बसों पर खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान व्यवस्था में नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला, आईएएस वंदना सिंघवी, एडीएम अंजुम ताहिर समा, एसडीएम हनुमानसिंह राठौड़, उपायुक्त नगर निगम अश्विनी के पंवार, डीटीओ राजेन्द्र डांगा, जिला प्रभारी कोविड-19 महावीर सिंह जोधा, एसीटीओ धर्मपाल विश्नोई आदि व्यवस्थओं में जुटे रहे।
ट्रेन से घर जा रहे श्रमिकों को सेना ने दिया भोजन
जोधपुर. भारतीय सेना की कोणार्क कोर की ओर से मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से जाने वाले श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। सेना ने खाने के 1800 पैकेट का वितरण किया। सेना ने पाली से 12.10 बजे आई पाली मिर्जापुर ट्रेन के जोधपुर स्टेशन पर रूकने पर सभी यात्रियों को भोजन पैकट बांटे। दोपहर 2 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से बिहार के आरा जाने वाली ट्रेन के सभी श्रमिकों को भी भोजन की थालियां दी गई। इन थालियों के मीनू में पुड़ी, हलवा, नमकीन, सब्जी व आचार शामिल था। कोणार्क कोर के कर्नल एनआर पांडेय व कर्नल राहुल बोस के नेतृत्व में सेना के जवानों ने इस कार्य को किया।
Source: Jodhpur