Posted on

विकास चौधरी/जोधपुर. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आखिरकार दो महीने बाद पुलिस ने परकोटे (भीतरी शहर) से सोमवार रात कफ्र्यू हटा दिया। विश्लेषण व कंटेनमेंट जोन के नए आदेशों के बाद अब कमिश्नरेट के पूर्वी जिलों के छह थाना क्षेत्रों की गली-मोहल्लों तक ही कफ्र्यू रहेगा।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के अनुसार परकोटे वाले थाना क्षेत्रों में गत २ अप्रेल, छह अप्रेल और पांच मई को आदेश जारी कर कफ्र्यू लगाया गया था। इन आदेशों को सोमवार को निरस्त कर दिए गए। साथ ही कफ्र्यू वाले क्षेत्रों के लिए नए आदेश जारी किए गए। अब पुलिस स्टेशन महामंदिर, रातानाडा, खाण्डा फलसा, नागौरी गेट, सदर बाजार व सदर कोतवाली के निम्नलिखित क्षेत्रों में कफ्र्यू रहेगा :-

पुलिस स्टेशन महामंदिर
गंगा विहार भदवासिया, गली-१ व २ में कफ्र्यू। सेन मंदिर के पास, लखारों का बास, पुरोहितों का बास, मदेरणा कॉलोनी। महामंदिर शिवपरी गली-४, शक्तिनगर, पावटा सी रोड गली-६ का आधा हिस्सा, मकान-३१९ बी के आस-पास का क्षेत्र, लक्ष्मीनगर, पावटा बी रोड। विद्यानगर, महांदिर गली-१३, पावटा द्वितीय पोलो राठी भवन के आस-पास का क्षेत्र, लक्ष्मीनगर हरी ओम टेंट हाउस के सामने गली, लक्ष्मीनगर बी व सी रोड के बीच के क्षेत्र में कफ्र्यू रहेगा।

पुलिस स्टेशन रातानाडा
नेहरू कॉलोनी, रातानाडा गली-३ मकान-२५४, अगरचंद-फतेहचंद कॉलोनी गली-२ मकान-४५।

पुलिस स्टेशन खाण्डा फलसा
वीरू जिम वाली गली जालोरी गेट के अंदर, पुष्टिकर स्कूल के सामने का क्षेत्र, नगर निगम गैराज के पास मांगीलाल संचेती के मकान से राजू परिहार के मकान तक गली। सुखानंद की बगेची हैण्ड पंप वाली गली। सम्पूर्ण बकरा मण्डी, कुम्हारिया कुआं, ताबूतों का चौक (सिंधियों का बास), कटारियों का चौक, जोगियों का बास, मोचियों की घाटी। आदर्श स्कूल के सामने का क्षेत्र, दूध का चौहटा, बड़लेश्वर महादेव मंदिर तक का क्षेत्र।

पुलिस स्टेशन नागौरी गेट
सिंधी भुट्टों का चौक, जटिया कॉलोनी गली-६, नया तालाब क्षेत्र में मीर बख्श वाली पूरी गली। जीवराज बेलदार के मकान से शेरू मीट शॉप मोहम्मद शफी के मकान तक की गली। रोशन इस्लामिया मदरसा के पास सूत्रखाना गली, गायों की फाटक क्षेत्र में सामुदायिक भवन, मीठड़ी ठाकुर की हवेली।

पुलिस स्टेशन सदर बाजार
घांचियों की बगेची के सामने मनोज मेडिकल स्टोर से चाणोद की हवेली बाइजी का तालाब क्षेत्र।

पुलिस स्टेशन सदर कोतवाली
खेत्रपाली का चबूतरा, जूनी मण्डी, भभृतासिंध की गली, माणक चौक। बेलदार बस्ती व बाबा रामदेव मंदिर गली, मेड़ती गेट के सामने, राजमहल स्कूल के सामने चामी का दड़ा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *