वीडियो : विकास चौधरी/जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 9 स्थित मार्केट में शरीर से रगड़कर टमाटर चमकाकर बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को विरोध जताया। देवनगर थाना पुलिस ने संक्रमण फैलाने का प्रयास करने के संबंध में महामारी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार चौहाबो सेक्टर 9 में समाज के एक भवन के पास एक व्यक्ति सब्जी का ठेला लगाता है। वह टमाटर को अपने शरीर से रगड़कर चमकाने के बाद बेचने के लिए ठेले पर सजा रहा था। आस-पास के लोगों ने देखा तो उसका वीडियो बना लिया। जो क्षेत्र में वायरल हो गया। क्षेत्रवासियों को पता लगा तो आवेश में आ गए। कुछ लोग थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मौके से सब्जी वाले देवा सिंधी को पकड़ लिया।
14 दिन में 6732 लोगों 9.47 लाख रुपए राजस्व वसूली
जोधपुर. महामारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर चेहरे को मास्क से ढंकना अनिवार्य है। बगैर मास्क लगाए व्यक्ति को कोई भी दुकानदार सामान बेच नहीं सकता है। सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग (छह फुट) रखना भी जरूरी है। वहीं, सार्वजनिक स्थान पर थूकने को भी पाबंदी है। ऐसा करने वाले के खिलाफ जुर्माने का प्रावधान कर पुलिस को कार्रवाई करने के अधिकार दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नरे जोधपुर ने गत 14 दिन में महामारी अधिनियम के तहत 6732 लोगों के चालान बनाकर साढ़े नौ लाख रुपए बतौर जुर्माना राजस्व वसूला।
Source: Jodhpur