Posted on

बाड़मेर. बाड़मेर से रोडवेज बेड़े की रफ्तार फिर से बढऩे की संभावना है। रोडवेज मुख्यालय ने लॉकडाउन के दौरान बंद रही रोडवेज को फिर से शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। स्थानीय रोडवेज प्रबंधन से मार्ग फिर से शुरू करने के प्रस्ताव मांगे हैं। जिससे अन्य रास्तों पर भी यात्री भार मिलने पर रोडवेज का संचालन शुरू किया जा सके। वहीं अंतरराज्यीय मार्ग भी खुलने की संभावना है।
लॉकडाउन के बाद से ही रोडवेज का संचालन बंद है। कई जिलों में रोडवेज काफी पहले ही चलनी शुरू हो चुकी थी। लेकिन बाड़मेर जिला पूरा ही रेड जोन में होने के कारण यहां से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। अब कई जिलों में रोडवेज रफ्तार पकड़ती जा रही है और फिर से पटरी पर आने लगी है।
अब तक केवल चार बसें
बाड़मेर में अभी केवल चार बसों का संचालन हो रहा है। इसमें भी दो बसें तो सोमवार से जुड़ी है। नियमित रूप से अब दो मार्गों पर कुल चार बसें चल रही है। इसके अलावा किसी भी मार्ग पर बस नहीं हैं। सबसे अधिक यात्री भार बाड़मेर से जोधपुर मार्ग पर मिल रहा है। इसलिए अब जोधपुर रूट पर तीन बसों का संचालन हो रहा है। वहीं एक बस जैसलमेर से बाड़मेर आना-जाना कर रही है। ऐसे में दो मार्ग ही अब तक खुले हैं।
जिले से उठ रही बसों के संचालन की मांग
बाड़मेर जिले के चौहटन व बालोतरा सहित अन्य क्षेत्र में रोडवेज के संचालन की मांग उठने लगी है। जिलों से लोग मांग कर रहे हैं कि साधन शुरू हो तो वे अपने जरूरी काम के लिए आवाजाही कर सके। इसके चलते अब प्रबंधन ने भी मुख्यालय से इस बात से अवगत करवाया है तथा वहां से प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर ली गई है।
बाड़मेर-जालोर मार्ग पर चल सकती है बसें
बाड़मेर से जालोर सहित अन्य जिलों से बसों के संचालन के प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजे जाने की तैयारी कर ली गई है। स्थानीय प्रबंधन को उम्मीद है कि जालोर मार्ग के लिए यात्री भार भी पर्याप्त मात्रा में मिल जाएगा, इसके लिए काउंटर पर रोजाना लोग पूछताछ के लिए भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस मार्ग पर बसों का संचालन शुरू होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही प्रबंधन को कई और मार्गोँ पर बसों के संचालन की अनुमति मिलने की उम्मीद है।
बाड़मेर से नहीं ट्रेन इसलिए बस ही यात्रा का साधन
अभी तक बाड़मेर से किसी भी तरह की ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ है। इसलिए यहां से अन्यत्र जाने के लिए केवल बस ही साधन बचा है। वहीं निजी बसों का संचालन अभी शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में रोडवेज के शुरू होने से उसे फायदा ही मिलेगा। वहीं यात्रियों को भी अपने जरूरी काम से अन्य स्थानों पर आने-जाने में सुगम साधन उपलब्ध हो जाएगा।
दस जून के बाद मिल सकती है मंजूरी
हमने प्रस्ताव तैयार कर लिए है। इसमें जालोर मार्ग सहित कई अन्य रूट पर बसों के संचालन की तैयारी प्रस्तावित है। उम्मीद है कि दस जून के बाद रोडवेज की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों को और सुविधाएं मिलेंगी।
उमेश नागर, मुख्य प्रबंधक रोडवेज आगार बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *