Posted on

बाड़मेर/ धोरीमन्ना.
टिड्डी हमले का जवाब अब ड्रोन से छिड़काव कर दिया जाएगा। बुधवार को धोरीमन्ना क्षेत्र में दो ड्रोन की मदद से छिड़काव का ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह करीब पांच बजे शुरू हुए ऑपरेशन से करीब 30 प्रतिशत टिड्डी दल का खात्मा हो पाया है। शेष दल आगे उड़ गया है। किसान अभी भी असंतुष्ट है कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर केन्द्र व राज्य की प्रभावी कार्रवाई नहीं है। ये ड्रोन महीनाभर तक रहेंगे और फरीदाबाद की विशेषज्ञ टीम इसका संचालन करेगी।
धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के खरड़ व गुणेशाणियों की ढाणी में टिड्डी दल का पड़ाव मंगलवार को हो गया था। इसके नियंत्रण को लेकर बुधवार की सुबह 05 बजे तहसीलदार भागीरथ विश्नोई के नेत़त्व में टीम पहुंची। इस टीम ने यहां दो ड्रोन के साथ छिड़काव की शुरूआत की। यह ड्रोन गुजरात की एक निजी कंपनी से उपलब्ध हुआ है। पांच से दल मीटर स्प्रे को ड्रोन में डालकर मोबाइली के जरिए इसका संचालन किया गया है। करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में फैले टिड्डी दल पर ड्रोन से छिड़काव के साथ ही टिड्डी दल की एक गाड़ी और दो ट्रेक्टर के जरिए छिड़काव हुआ। इससे करीब 30 प्रतिशत टिड्डी का खात्मा हुआ लेकिन शेष टिड्डी आगे उड़ गई है।

पहले आया था एक ड्रोन

इससे पूर्व दिसंबर-जनवरी माह में टिड्डी हमले के दौरान एक ड्रोन उपलब्ध करवाया गया था लेकिन ड्रोन से टिड्डी नियंत्रण प्रभावी नहीं रहा। किसान अपने चालीस-पचास ट्रेक्टर के साथ ही छिड़काव को रवाना होते है। सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों से किसानों को असंतुष्टि है।

मंत्री ने किया है हैलीकाफ्टर का वादा

टिड्डी नियंत्रण को लेकर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बीते दिनों पत्रिका को बताया कि इंग्लैंड की एक कंपनी से हैलीकाफ्टर मंगवाया जा रहा है। इससे टिड्डी नियंत्रण होगा। कोरोना के कारण इंग्लैण्ड से अभी तक हैलीकाफ्टर पहुंचने में देरी हो रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से ड्रोन उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया था।

बाड़मेर में आज की टिड्डी की स्थिति

अभी बाड़मेर आया दल जैसलमेर से पहुंचा है। जैसलमेर में यह दल पाकिस्तान से बीते दिनों आया था जो टुकड़ों-टुकड़ों में आगे पहुंचा है। बुधवार को बाड़मेर शहर के निकट वीदासर, धोरीमन्ना और सेड़वा में दल तीन जगह पर रहा। जहां पर अब ड्रोन व अन्य माध्यम से छिड़काव किया जा रहा है।

दो ड्रोन आए है

दो ड्रोन उपलब्ध करवाए गए है।। इनसे एक माह तक नियंत्रण होगा। फरीदाबाद की विशेष टीम भी इस कार्य में आ रही है। अभी 6 लोग पहुंचे है।- पदमसिंह, सहायक निदेशक उद्यान

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *