Posted on

बाड़मेर. अनलॉक होने के बाद गुुरुवार से बाड़मेर से रोडवेज की बसों का कई मार्गों पर संचालन शुरू हुआ। इससे पहले केवल जोधपुर व जैसलमेर मार्ग पर बस चल रही थी। पहले दिन ही बसों के संचालन शुरू होने पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी।
रोडवेज की ओर से बाड़मेर से अलग-अलग 9 मार्गों पर बसें शुरू की गई। इसके चलते यात्रियों को काफी राहत मिली है। गंतव्य तक पहुंचने के साधन उपलब्ध होने से कई लोगों के चेहरे खिले दिखे।
भरकर चली बसें
बाड़मेर से रवाना हुई बसों को यात्री भार भी काफी मिला। निर्देशों के चलते सीट के अनुसार ही यात्रियों को बैठाया जा रहा है। सीट नहीं होने पर यात्रियों को मना भी किया जा रहा है। बसों में सीट के अनुसार बैठने से सोशल डिस्टेंसिंग नियम की पालना मुश्किल हो गई है। बस की प्रत्येक सीट पर एक सवारी के बैठने से सभी को सटकर बैठना पड़ रहा है। ऐसे में कई यात्री आशंकित भी नजर आए।
बस स्टैंड पर बढ़ी चहल-पहल
लॉकडाउन के बाद लम्बे समय से सूने पड़े बस स्टैंड पर यात्रियों की चहल-पहल दिखने लगी है। कई रूट पर बसों के चलने से यात्री भी काफी राहत महसूस कर रहे हैं। कोरोना के कारण सावधानी भी बरत रहे हैं।
क्या करें जाना तो है
बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करना चाहते हैं, लेकिन सभी सीटों पर यात्री बैठते हैँ तो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते हैं। इसके कारण भय तो रहता है। लेकिन क्या करें कोई और विकल्प भी नहीं हैं। जरूरी काम होने से जाना ही पड़ेगा।
रविंद्र कुमार, यात्री
सीटों के अनुसार बैठाने के निर्देश
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जितनी सीट होगी बस में उतने यात्री बैठ सकेंगे। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही यात्रा करवाई जा रही है।
उमेश नागर, मुख्य प्रबंधक बाड़मेर आगार

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *