Posted on

पीपाड़ सिटी (जोधपुर) . शहरी क्षेत्र में पान मसाला व तंबाकू उत्पादों के दो बड़े व्यापारिक संस्थानों पर राज्य कर विभाग की टीम ने सोमवार को छापामार कार्रवाई की। इसमें लाखों की कर चोरी की संभावना व्यक्त की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार लंबे समय से कर चोरी की शिकायतों को देखते हुए एडिशनल कमिश्नर (प्रशासन) राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एन.एस.पुरोहित के निर्देश पर उपायुक्त भरतसिंह शेखावत के नेतृत्व में पन्द्रह सदस्यों की टीम ने पाड़सिटी के मालिमेला व स्वर्णकार समाज भवन के पास पान मसाला व तंबाकू उत्पादों की बिक्री के दो थोक व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की।

इस दौरान व्यापारियों की फर्मों के कारोबार स्थल, गोदाम, निवास पर राज्य कर विभाग जोधपुर की एंटी इवेजन शाखा की दो टीमों ने छह घंटे तक कार्रवाई की। इस सर्वे कार्रवाई में भंडारित किए गए पान मसाला, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट के स्टॉक की जांच के साथ खरीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज के एकाउंट्स पेश नहीं करने पर सीज किया गया। शहर के दोनों व्यापारियों को करदेयता की अग्रिम जांच के नोटिस जारी किए गए हैं।

उपायुक्त के अनुसार सीज किए गए व्यापारिक प्रतिष्ठानों के नियमानुसार अंकेक्षण के बाद कर एवं शास्ति आरोपण की कार्रवाई की जाएगी। राज्य कर विभाग लॉकडाउन अवधि में कर चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर रोक लगाने के बाद इनकी कालाबाजारी और मुंह मांगे दाम वसूलने की शिकायत प्रशासन से भी की गई थी। कालाबाजारियों ने मुख्यमंत्री के ‘कोई भूख से नही मरे’ अभियान में ड्राइफूड किट नि:शुल्क प्रदान कर खुद को पाक साफ करने का प्रयास भी किया। लेकिन राज्य कर विभाग की इस कार्रवाई से पानी फिर गया। विभाग की इस कार्रवाई की सूचना से अन्य व्यापारियों में भी हडक़ंप मच गया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *