Posted on

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने जांचें अब तक 1 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट

11 माह का बच्चा भी निकला संक्रमित

कांग्रेस नेता के परिजन, 2 कांस्टेबल और रेडियोग्राफर संक्रमित

जोधपुर. शहर में कोरोना विराम लेने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज बढ़े हुए केसेज सामने आ रहे है। सूर्यनगरी में शनिवार को कोरोना के 56 नए रोगी सामने आए। इनमें 4 ग्रामीण क्षेत्र और 52 मरीज शहरी क्षेत्रों के सामने आए। ग्रामीण क्षेत्र में करवड़, बामनू फलोदी, कोलू देचू और खोखरिया से 1-1 संक्रमित सामने आया। इसके बाद आंकड़ा 2377 मरीजों पर पहुंच गया है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 7, एम्स ने 12 और डीएमआरसी ने कुल 37 संक्रमित बताए। कुल 1736 सैंपल की जांच में 3.22 फीसदी रोगी संक्रमित निकले। हालांकि रोज की तुलना में सैंपल भी प्रशासन ने कम भरवाए हैं। संक्रमितों में 18 महिलाएं और 38 पुरुष सम्मिलित हैं।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 1 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल जांच कर लिए हैं। लैब ने कुल 1 लाख 7 सौ 77 सैंपल जांच किए हैं। दर्पण सिनेमा के पीछे निवासी 11 माह का बच्चा भी संक्रमित आया है। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों से अब संक्रमित रोगी सामने आ रहे हैं।

यहां से आए संक्रमित सामने

कृषि यूनिवर्सिटी-1
जूनी बागर महामंदिर-2

राजपूतों की ढाणी जोलियाली-1
पीएचडी कॉलोनी-1

रावतों का बास-3
नियो किड्स हॉस्पिटल-1

मेड़ती नगर-1
हनवंत बीजेएस बी बीजेएस-5

पावटा बी रोड-1
परिहार नगर भदवासिया-1

बीजेएस-1
रावत बिल्डिंग-4

दर्पण सिनेमा के पीछे-1
19 सेक्टर चौहाबो-1

मुदित मेंशन-2
कलाल कॉलोनी-5

भैरूजी नीम के सामने-1
खांडा फलसा कुम्हारिया कुआ, गणेश मंदिर, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल-5

रातानाडा पुलिस लाइन-1

गांव कोलू देचू-1
बामनू फलोदी-1

हुड़को क्वार्टर-1
बी, मजदूर कॉलोनी व डी सेक्टर, गली नं. 3 प्रतापनगर-4

गणेशपुरा-1
जालोरी गेट-1

अरविंद नगर-1
कमला नेहरू नगर-1

महावीर नगर नांदड़ी-1
डिफेंस लैब-2

केबीएचबी -2
रमजान जी का हत्था बनाड-1

खोखरिया-1

———

49 रोगी हुए डिस्चार्ज

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों से 13, एम्स से 22 और होम आइसोलेशन से 14 रोगी डिस्चार्ज हुए। ये डिस्चार्ज होने वाले खांडा फलसा, फूलबाग, मैन रोड नयापुरा, कमला नेहरू नगर, बोम्बे मोटर, चीरघर, नवचौकिया, बड़लों का चौक, नागौरी गेट, कलाल कॉलोनी, गाच्छा बाजार, झालामंड, श्री कृष्णा नगर, चौहाबो, जालम विलास, प्रतापनग, 9 सेक्टर कुड़ी, चांदी हॉल के रहवासी हैं।

————-

कांग्रेस नेता के परिजन, 2 कांस्टेबल व रेडियोग्राफर संक्रमित

शहर में संक्रमित आए एक कांग्रेस नेता के परिजन भी संक्रमित हुए है। इसके अलावा 2 पुलिस कांस्टेबल संक्रमित आए है, इनमें एक कांस्टेबल खांडा फलसा क्षेत्र में ड्यूटी देता था। दूसरा कांस्टेबल बैंक गार्ड के रूप में ड्यूटी देता था। इनके साथ लाइन के बैरिक में रहने वाले 7 जवानों को क्वॉरंटाइन किया गया है। एक निजी अस्पताल का रेडियोग्राफर भी संक्रमित आया है।

—–

—————–

कोरोना मीटर

अस्पताल – एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-361

पॉजिटिव से नेगेटिव-1983

डिस्चार्ज-1982
कुल मौतें-34

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *