जोधपुर. बनाड़ से सात किलोमीटर आगे जाजीवाल गांव के पास रेलवे ट्रेक की खुदाई के दौरान तोप का एक गोल मिलने से सनसनी फैल गई। करीब पांच किलो वजनी इस गोले को डिफ्यूज करने के लिए सेना की क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) को मौके पर भेजा गया। रेलवे के ठेकेदार ने काम रोक दिया। राई का बाग से लेकर फुलेरा तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है।
मंगलवार शाम 4.30 बजे जालीवाल से एक किलोमीटर आगे रेलवे की फाटक संख्या 153 के पास जेसीबी से खुदाई के दौरान एक बमनुमा चीज निकली। श्रमिकों की इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रतनू को दी। स्टेशन मास्टर रेलवे से पहले आर्मी में थे, इसलिए उन्होंने तोप के गोले को पहचान लिया और सीधा सेना को सूचना दी। सेना ने मौके पर क्यूआरटी भेजी। यह गोला जमीन से 3 से 4 फीट नीचे था। यहां और गोले मिलने का अंदेशा है। गोला पुराना था।
Source: Jodhpur