जोधपुर. भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में देश की सीमाओं पर रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों को जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ‘शहीदों को सलाम ’ दिवस के तहत रेजीडेंसी रोड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई।
जिलाध्यक्ष सईद अंसारी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शहीद हुए वीर सैनिकों के सम्मान में मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, राजसीको के पूर्व अध्यक्ष सुनिल परिहार, देहात अध्यक्ष हीराराम मेघवाल, युवा कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र जाखड़, सुनील चौधरी, कान्ता ग्वाला, चेतन ग्वाला, जगदीश जाखड़, हरेंद्रसिंह राठौड़, लियाकत अली रंगरेज, रामेश्वर गुर्जर, मदनलाल मरवण, कल्पना सिंघी, सोमदत्त हर्ष, मजीद गौरी, हरीश भैरवानी, शुभलक्ष्मी पुरोहित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
Source: Jodhpur