जोधपुर. मसूरिया पहाड़ी की ढाई सौ फिट की ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण सोमवार को एक युवक की मृत्यु हो गई। देवनगर थाना पुलिस को अंदेशा है कि पहाड़ी पर संतुलन बिगडऩे से वह नीचे गिरा।
थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार मसूरिया बर्गी कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ जितेन्द्र जीतू (20) पुत्र सोनाराम बावरी दोपहर में पहाड़ी से मसूरिया मंदिर परिसर में नीचे गिर गया। नीचे गिरने की आवाज सुन क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर आई। सिर में गहरी चोट से खून निकलने लगा। पांव भी फ्रैक्चर हो चुके थे।
कांस्टेबल संतोष कुमार व एक अन्य सिपाही गंभीर हालत में बड़ी मुश्किल से चालीस फुट दूर मंदिर परिसर में सड़क तक लाए, जहां से उसे ऑटो की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मृत्यु हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि युवक मजदूरी करता था और संभवत: संतुलन बिगडऩे से वह नीचे गिरा होगा।
Source: Jodhpur