जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना का सबसे भयावह चेहरा मंगलवार को देखने को मिला। जोधपुर में एक साथ सबसे सर्वाधिक मरीज 126 सामने आए। जबकि इससे पहले आज तक एक साथ 100 से भी कम मरीज आए थे, कोरोना की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भी हिला दिया।
शहर की सबसे बड़़ी जालोरी गेट ब्रह्मबाग ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी मोहम्मद याकुब कादरी का मंगलवार शाम एम्स में कोरोना बीमारी से मौत हो गई। उन्हें श्वसन संबंधी और निमोनिया आदि बीमारी भी बताई गई। रेल से जोधपुर आए २५ लोग संक्रमित निकले हैं। प्रतापनगर से भी एक दर्जन से ज्यादा संक्रमित निकले हैं। जोधपुर में अब तक ३२१३ मरीज संक्रमित हो चुके हैं और ६२ मौतें हुई हैं। एम्स व एमजीएच का एक-एक रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित आया है। इसके अलावा एम्स व एमडीएम से एक-एक नर्सिंगकर्मी संक्रमित हैं। वर्तमान में कुल ५८२ कोरोना संक्रमित इलाज ले रहे हैं।
इन इलाकों से निकले 126 संक्रमित
भोपालगढ़, बकरा मंडी, व्यास पार्क चांदपोल, शिकारगढ़, प्रतापनगर, बावड़ी, नागौरी गेट के अंदर, श्रीराम नगर, बीजेएस चौराहा, पावटा बी रोड, पोलो द्वितीय, पदमावती नगर, लाल बाग नागौरी बेरा, बच्चे की गली गुलाब सागर, फतेहसागर मेड़ती गेट, धारीवालों का बास, महामंदिर धारा बास, लाल सागर, श्री यादे नगर माता का थान, सेक्टर २१, १५, १७ चौहाबो, रामद
Source: Jodhpur