जोधपुर.
पालासनी गांव के सेवालों की ढाणी में खेत से निकलने वाले रास्ते को लेकर उपजे विवाद में महिला पर फायरिंग करने के आरोपी युवक को डांगियावास थाना पुलिस ने मारपीट के एक अन्य मामले में गुरुवार को फिर गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार प्रकरण में सेवालों की ढाणी निवासी राजूराम पंवार पुत्र ओपाराम बिश्नोई को रिमाण्ड अवधि समापत होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। पुलिस ने उसे मारपीट के दो माह पुराने मामले में प्रोडक्शन वारंट पर फिर से गिरफ्तार किया।
दो हथियार, १९ कारतूस व दो वाहन जब्त
सेवालों की ढाणी निवासी गुडि़या बिश्नोई पर फायरिंग कर दोनों पांव घायल करने के मामले में फरार राजूराम पंवार और उसके भाई मोमराज को पुलिस ने गत दिनों गिरफ्तार किया था। मोमराज को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। राजू से पुलिस ने 12 बोर दुनाली बंदूक, एक पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस व दो खाली कारतूस जब्त किए गए थे। एक एसयूवी व बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर भी जब्त की गई थी।
Source: Jodhpur