Posted on

बालोतरा. ब्रूनेई में आयोजित 5वें आसियान सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। बुधवार को उन्होंने भारतीय एवं ब्रुनेई के शीर्ष अधिकारियों के साथ राजधानी बन्दरसेरी के अलावा बेगावन एवं दारुसलम सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने आसियान सम्मेलन को सम्बोधित करने के साथ बु्रनेई सुल्तान हस्सनल बोल्किया से मुलाकात की। पर्यटन मंत्री हाजी अली बिन अपांग के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारत- ब्रुनेई के रिश्तों को ओर बेहतर बनाने , कृषि, खाद्यान्न, स्वास्थ्य , संस्कृति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर समझौते किए।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का समर्थन करने के लिए ब्रुनेई का आभार व्यक्त किया। भारत में सिंचाई प्रणाली एवं कृषि क्षेत्र में उन्नत किस्मों एवं तकनीक के प्रयोग का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के लिए ब्रुनेई प्रतिनिधिमंडल को भारत आमंत्रित किया।

वहां चौधरी ने खेतों का दौरा कर किसानों से जानकारी ली। बारिश के पानी की संचयन प्रणाली की प्रशंसा करते हुए इसे भारत में भी लागू करने की बात कही।

ये भी पढ़ें…

युवा सकारात्मक सोच से करें कार्य

बालोतरा. सकारात्मक सोच से ही देश, समाज व परिवार का विकास संभव है। युवा सकारात्मक सोच से कार्य करें। दानदाता विकास कार्यों में अपना अहम योगदान दें।

कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ने गुरुवार को गांव पातों का बाड़ा हरिगोविंद आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि देश, समाज व गांव के विकास में प्रत्येक व्यक्ति का अहम योगदान होता है। इसे समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति तन-मन-धन से सहयोग करें। पूर्व सरपंच चेलाराम चौधरी, महेश श्रीमाली, भीकमचंद सोनी अजीत ने कहा कि युवा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें। इससे की नईपीढ़ी को प्रेरणा मिले।

इस दौरान दीपावली पर गांव के मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई, रंगरोगन, रोशनी से सजावट करने को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर पंखें, लाइटें भेंट की गई।

बैठक में महाकालेश्वर महादेव मंदिर के संत कैलाशनाथ, लेखराज श्रीमाली, रूपसिंह भाटी, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष आशाराम सोलंकी, जगमोहनसिंह, रतनलाल राव, मदन भील, धनराज संत, भलाराम दर्जी, ताराचंद घांची, कालूराम सैन, पूर्ण प्रकाश दवे, पोकर देवासी, लक्ष्मण दर्जी, करनाराम काग, ढलाराम लुहार, जगदीश संत, अरविंद दवे, मदन संत आदि मौजूद थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *