जोधपुर.
सरदारपुरा बी रोड पर युवती के हाथ से पर्स लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपी के स्मैक का आदी होने से पूछताछ करने में सरदारपुरा थाना पुलिस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पकड़ में आने के चौबीस घंटे बाद भी आरोपी से स्मैक का नशा उतरा नहीं है।
पुलिस के अनुसार लूट के आरोपी मूलत: राजीव गांधी कॉलोनी हाल इन्द्रा कॉलोनी निवासी अंकित उर्फ टिंकू उर्फ अक्षय पण्डित को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है। उसकी कोविड-१९ जांच रिपोर्ट अभी आनी है।
आरोपी स्मैक का आदी है। नशे के लिए उसने रातानाडा थाना क्षेत्र में दो दिन में तीन मोबाइल व सरदारपुरा में बुधवार को एक युवती का पर्स लूटा था। उससे पूछताछ करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। उस पर अभी भी नशे का असर है। पुलिस को अंदेशा है कि सख्ती से पूछताछ करने पर कुछ अनहोनी न हो जाए।
आरोपी के खिलाफ अब तक बीस मामले दर्ज हो चुके हैं। वह प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सरदारपुरा थाना पुलिस ने उसे आम्र्स एक्ट व पर्स लूट के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। वह लॉक डाउन के बाद ही जमानत पर छूटा है।
Source: Jodhpur