अधिवक्ता को धमकी : तीन दिन में तीन लाख रुपए दो
– इंटरनेट कॉल से अज्ञात व्यक्ति ने धमकाया, न देने पर जान से मारने की धमकी
जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत मदेरणा कॉलोनी में एक अधिवक्ता को इंटरनेट कॉल करके एक अज्ञात व्यक्ति ने तीन दिन में तीन लाख रुपए मांगे और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता ने एफआइआर दर्ज करवाकर सुरक्षा की मांग की।
थानाधिकारी सुमेरदान के अनुसार मदेरणा कॉलोनी निवासी अधिवक्ता शैलेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह के पास सुबह अज्ञात नम्बर से इंटरनेट कॉल आया। उस व्यक्ति ने अधिवक्ता से तीन दिन के भीतर तीन लाख रुपए देने को धमकाया और एेसा न करने पर परिणाम भुगतने व जान से मारने तक की धमकी दी।
अधिवक्ता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि किसी विदेशी नम्बर से इंटरनेट कॉल कर धमकी देकर रुपए मांगे गए हैं। जांच की जा रही है। जांच की जा रही है।
Source: Jodhpur