जोधपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने एक बार फिर सख्ती के साथ-साथ समझाइश का रास्ता चुना है। घंटाघर व भीतरी शहर में पुलिस ने पैदल मार्च कर दुकानों व ऑटो रिक्शाओं पर पांच सौ से अधिक बैनर चिपकाकर महामारी से बचने के उपाय अपनाने की अपील की।
सदर कोतवाली थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) देरावरसिंह के नेतृत्व में कोविड-19 से बचाव के लिए घंटाघर, पाली हवेली मार्केट गांछा बाजार, माणक चौक में दुकानदार व आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया। आमजन से बार-बार साबुन से हाथ धोने, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने, बिना मास्क बाहर न निकलने और सार्वजनिक स्थान पर न थूकने की अपील की गई।
रात को सख्ती से जाँच
लॉक डाउन की पालना के तहत पावटा चौराहे पर देर रात वाहनों की जांच भी की गई।
पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्र सिंह की अगुवाई में चल रही है जांच में देर रात को निकलने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान सड़क पर वाहनों की कतारें लग गई।
Source: Jodhpur