Posted on

जोधपुर. कोरोना संक्रमितों के मामले में अब जोधपुर पूरे प्रदेश में नंबर-1 पर आ गया है। यहां अब तक 4051 संक्रमित सामने आ चुके हैं। अब तक सबसे तेज 1 हजार संक्रमित जुलाई माह के बीते 10 दिनों में सामने आए हैं, गत 5 जुलाई को आंकड़ा 3000 था, वहीं 14 जुलाई को 4 हजार पर पहुंच गया। कोरोना से एक और मौत हो गई है।

एमडीएम अस्पताल में भर्ती पीपाड़ सिटी निवासी मो. आमिन ( ५६) की कोरोना से मौत हो गई। इन्हें निमोनिया सहित अन्य बीमारी भी बताई गई हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने ८२, एम्स ने २१ और डीएमआरसी ने २८ नए संक्रमित बताए हैं। कुल ३५७६ सैंपल में से ३.५७ फीसदी संक्रमित निकले। इनमें ४९ फिमेल और ७९ मेल संक्रमित आए हैं। वहीं जोधपुर बुधवार को दो लाख से अधिक सैंपलिंग का आंकड़ा भी छू सकता है।

आंकड़ों में हम तो संक्रमण प्रतिशत में जयपुर आगे
जयपुर शहर में ४००२ संक्रमित सामने आ चुके हैं और हमारे जोधपुर में कुल ४०५१ संक्रमित सामने आए है। इसको यूं देखे तो हम संक्रमितों को सामने लाने में आगे हैं। क्योंकि जयपुर में १३८०६० सैंपल में से २.८९ फीसदी संक्रमित निकले है। जोधपुर में कुल १९५४४४ सैंपल में से २.०७ प्रतिशत लोग संक्रमित आए हैं। हालांकि देश के कई बड़ों शहरों में जहां पूर्व में सैंपलिंग की रफ्तार धीमी थी, वहां अब तेजी से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं इन दिनों देहात से लेकर शहर के विभिन्न कोने-कोने से संक्रमित आ रहे हैं। प्रतापनगर से भी पुन: खूब संक्रमित सामने आने लगे हैं।

यहां से आए 128 संक्रमित सामने
पीपाड़ सिटी, खेजड़ला, सरगरा कॉलोनी, शांति प्रिया नगर, प्रतापनगर, सरदारपुरा, कुम्हारों की बगेची मसूरिया, शिव शक्ति पार्क के पीछे, कबूतरों का चौक, हाथीराम का ओड़ा, गुलाब सागर बच्चे की गली, गंगाणी हाउस उम्मेद, रेलवे स्टेशन यात्री, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, मदेरणा कॉलोनी, कलाल कॉलोनी नागौरी गेट, बम्बा मोहल्ला, सत्यनारायण मंदिर की गली घंटाघर, अजय चौक, जोशियों का कटकल, अमृत नगर शिक्षक नगर, समर्थ नगर जालम विलास, रमजान हत्था, जानकी भवन, घांचियों का बास, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, सब्जी मंडी के पास रातानाडा, शास्त्रीनगर, ६ गली बासनी, रातानाडा पांच बत्ती चौराहा, सुरपुरा मंडोर, लक्ष्मीनगर पावटा, अहूजा कॉलोनी डिफेंस मैस, सांखलों का बास मगरा पूंजला, मंडोर के आसपास क्षेत्र, रामपोल, हुडक़ो क्वार्टर व सूरसागर सहित क्षेत्रों से संक्रमित निकले है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *