गिड़ा. तहसील क्षेत्र के कई गांवों का शुक्रवार को जिला कलक्टर ने पहुंच विभिन्न कार्यों की जांच की तथा स्कूलों में पोषाहार को चखा। क्षेत्र के हीरा की ढाणी में चल रहे प्रधान मंत्री आवास योजना के कार्य समय पर पूरा करने की बात कही।
उसके बाद रामाणी मेघवालों की ढाणी विद्यालय का निरीक्षण किया। स्टाफ को नियमित विद्यालय खोलने, समय पर विद्यालय आने व बच्चों को नियमित पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद खोखसर में चल रही सार्वजनिक नाडी निर्माण कार्य व गुणवत्ता की जांच की। खोखसर सीनियर विद्यालय में डिजिटल क्लास रूम देखे तथा पोषाहार चखा।
इसके बाद हाल ही उद्घाटन हुए पंचायत समिति भवन पहुंचे। इसके बाद गिड़ा हॉस्पिटल में मिलने वाली नि:शुल्क दवा की जानकारी जुटाई। साथ ही मरीजों की संख्या को देखते हुए स्टॉफ जुटाने की बात कही।
जिला कलक्टर के साथ बायतु एसडीएम विवेक व्यास, गिड़ा विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, गिड़ा समिति के एईएन भंवरलाल, हीरा की ढाणी सरपंच गोकलराम गोदारा, खूमाराम ग्राम विकास अधिकारी हीरा की ढाणी, जाखड़ा पटवारी मनीष गोदारा सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़े…
जागरूकता रैली में दिया पानी बचाने का संदेश
धोरीमन्ना. जाम्भोजी का मदिर ग्राम में पंचायत में शुक्रवार को जल जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जल चेतना रथ को सरपंच सुरती देवी, ग्राम विकास अधिकारी हनुमानराम, रूपाराम जाखड़ ने हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने ग्रामीणों को पानी के उचित उपयोग, जल जनित बीमारियों से बचाव, दूषित पानी से होने वाली बीमारियां की जानकारी दी। सरपंच ने रोज 10 लीटर पानी बचाने की शपथ दिलाई। उपसरपंच धूड़ाराम चौधरी, वार्ड पंच जयकिशन विश्नोई, रूपाराम जाखड़, रामलाल बिश्नोई, सुरेश बिश्नोई आदि उपस्थित थे।
Source: Barmer News