बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम में शुक्रवार को शहर के आचार्यों के वास स्थित नवदुर्गा माता मंदिर में आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान के तहत पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
अभियान के तहत जागरूक नागरिकों ने मंदिर परिसर में पॉलीथिन नहीं लाने का आह्वान किया। अभियान के तहत मंदिर के आसपास पॉलीथिन को हटाया गया।
ये लिया संकल्प
मंदिर के आसपास सफाई रखेंगे।
प्रसाद व अन्य सामान पॉलीथिन में नहीं लाएंगे।
कागज में प्रसाद लाएंगे।
अन्य लोगों को भी इस मुहिम में जोड़ेंगे।
श्रद्धालुओं से अपील
मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं व आमजन को पॉलीथिन में प्रसाद नहीं लाने की अपील की गई। इसके लिए मंदिर के बाहर बैनर लगाकर जागरूक किया जा रहा है।
अभियान में ये बने सहभागी
कार्यक्रम में कैलाश आचार्य, कन्हैयालाल दायमा, चिंतामणदास नागौरी, स्वरूपचंद आचार्य, नेमीचंद नागौरी, जगदीश, रामलाल दायमा, दिलीप आचार्य, हेमंत आचार्य भवानीशंकर गर्ग, नेमीचंद दायमा, ओमप्रकाश आचार्य, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्णा, प्रिंस, सौरभ, दक्ष, आशीष, आर्यन, कैलाश दायमा, दलपत, दामोदर आचार्य सहित कई लोग मौजूद रहे।
जगदम्बा माता मंदिर में संकल्प आज
शहर के चौहटन रोड स्थित स्वर्णकार समाज के जगदंबा माता मंदिर में शनिवार शाम 6 बजे आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली कार्यक्रम के तहत संकल्प लिया जाएगा। मंदिर समिति के सुखदेव सोनी ने बताया कि मंदिर परिसर के आसपास श्रमदान किया जाएगा।
Source: Barmer News