जोधपुर.
पाल बालाजी मंदिर के पीछे मार्बल फैक्ट्री में चौकीदार की हत्या व निर्माणाधीन मकान में दम्पती पर जानलेवा हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने शिनाख्त परेड के लिए मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया।
थानाधिकारी गोविंद व्यास के अनुसार प्रकरण में मूलत: जालोर जिले में नोसर थानान्तर्गत कुकली गांव निवासी कैलाश उर्फ डोडिया पुत्र बंशीलाल बावरी को गिरफ्तार किया गया था। उसने २४ जुलाई की मध्यरात्रि लूटपाट के लिए निर्माणाधीन मकान में घुसा था। जाग होने पर दम्पती राजेश व सुनीता पर डण्डे से जानलेवा हमला कर भाग गया था। फिर कुछ दूरी पर क्लासिक आर्ट एण्ड क्राफ्ट नामक फैक्ट्री में सो रहे गार्ड नरेश राणेजा पर घातक वार कर दिया था। जिसकी एमडीएम अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
हत्या व जानलेवा हमले के अलग-अलग मामले दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से तलाश कर सोमवार को हिस्ट्रीशीटर कैलाश उर्फ डोडिया को बापर्दा गिरफ्तार किया था। शिनाख्त परेड कराने के लिए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। परेड के बाद उसे दुबारा गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया जाएगा।
Source: Jodhpur