बाड़मेर. बाड़मेर में लंबे समय बाद एक दिन के लिए रक्षाबंधन पर रात 8 बजे तक बाजार खुलने की प्रशासन की अनुमति मिली। लेकिन यहां रात 8 बजे तक न तो लोग बाजार में नजर आए और दुकानें भी जल्दी बंद हो गई। रात 7 बजे बाद तो बाजार बंद जैसा ही हो गया।
राखी के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने एक दिन के लिए सुबह 8 से शाम 8 बजे तक बाजार खोलने की स्वीकृति दी थी। लेकिन सुबह भी बाजार 9 बजे के बाद ही खुला और शाम को भी निर्धारित समय से पहले ही बंद हो गया।
ग्राहकी ही नहीं, फिर दुकानें क्यों देर तक खोले
व्यापारियों ने बताया कि राखी का त्योहार होने के कारण लोग केवल मिठाई और राखी की खरीददारी करने बाजार आए। इसके अलावा अन्य दुकानों पर ग्राहकी नहीं थी। ऐसे में कई व्यापारियों ने तो दुकानें ही नहीं खोली। वहीं अधिकांश ने ग्राहकी नहीं होने से जल्दी बंद कर दी।
आज से फिर पुराना समय लागू
प्रशासन के आदेशानुसार मंगलवार से फिर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाजार खुलेंगे। रक्षाबंधन के चलते एक दिन की विशेष छूट दी गई थी।
Source: Barmer News