जोधपुर.
राज्य सरकार की ओर से जोधपुर के लिए वर्ष २०१३ में स्वीकृत पुलिस स्टेशन पर्यटन अब जल्द शुरू हो जाएगा। पुराने हाईकोर्ट रोड पर होटल आरटीडीसी घूमर में पुलिस स्टेशन के लिए जगह मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने मंगलवार को एक निरीक्षक की नियुक्ति कर थाने को मूर्त रूप में लाने के प्रयास शुरू किए।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि कमिश्नरेट में पर्यटन थाने के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद जगह की तलाश की जा रही थी। होटल आरटीडीसी घूमर में एक हिस्सा पुलिस स्टेशन पर्यटन के लिए जगह दी गई है। थाने की स्थापना के लिए फर्नीचर निर्माण व अन्य संसाधन उपलब्ध होने हैं।
थाने की गतिविधियां शुरू करने के लिए नवपदोन्नत पुलिस निरीक्षक बुद्धाराम को नियुक्त किया गया है। यह थाना पुलिस उपायुक्त (पूर्व) के अधीन कार्य करेंगे। थाना संचालन के लिए कमिश्नर कार्यालय से जल्द ही आदेश निकाला जाएगा। उसके साथ ही थाने के लिए पचास पुलिसकर्मियों की नियुक्ति भी होगी।
पर्यटकों की समस्याओं का होगा निस्तारण
राज्य के तीसरे पर्यटन थाने के शुरू होने से जोधपुर में घूमने आने वाले पर्यटकों को फायदा मिल सकेगा। पर्यटकों को तंग व परेशान करने के अलवा किसी भी अपराधिक घटना पर कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली थानाधिकारी बदला
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने एक आदेश जारी कर नवपदोन्नत हरीश सोलंकी को सदर कोतवाली थानाधिकारी लगाया। निरीक्षक सुरेश चौधरी के जोधपुर रेंज में स्थानान्तरित होने से हरीश सोलंकी को लगाया गया। वहीं, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार को जिला विशेष शाखा (पूर्व) में नियुक्त किया गया है।
लाइन से चार उप निरीक्षकों को कार्यभार सौंपे
एक अन्य आदेश के तहत पुलिस लाइन से उप निरीक्षक गणपतलाल को अपराध शाखा (पूर्व), मदनलाल को पुलिस चौकी मथुरादास माथुर अस्पताल, ओम कंवर को महिला थाना (पूर्व) और पूर्णमल को एडीसीपी (पश्चिम) कार्यालय लगाया गया।
Source: Jodhpur