बाड़मेर. लंबे समय के इंतजार के बाद बाड़मेर जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार को अच्छी बरसात हुई। इससे पहले तेज आंधी के बाद शाम को बरसात के बाद गर्मी से राहत मिल गई। तेज बरसात के बाद सड़कों पर पानी बह निकला।
बालोतरा व आस-पास के गांव में सामान्य बरसात हुई। इसके बाद चली ठंडी हवा से मौसम खुशगवार हो गया। भीषण गर्मी व उमस के चलते दोपहर बाद आसमान में बादल बनने शुरू हुए। इसके बाद तेज बौछार के साथ बरसात होनी शुरू हुई। जिले के सामान्य
पादरू क्षेत्र के गांव मिठोड़ा, ईटवाया आदि में बरसात से फसलों को जीवन मिला। किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी। मायलावास व क्षेत्र के कई गांव में गुरुवार दोपहर बाद आधे घंटे तक बादल बरसे।
दो दिन और होगी बारिश
मौसम विभाग ने जिले में अगले दो दिनों तक तेज बरसात की उम्मीद जताई है। इससे तापमान में कमी आएगी। जबकि अभी तापमान 42 डिग्री से भी अधिक चल रहा है।
Source: Barmer News