शिव. क्षेत्र में इन दिनों डेंगू (dengue) ने पैर पसार लिए हैं। आए दिन संदिग्ध मरीजों को जिला मुख्यालय रैफर किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से तापमान में गिरावट के साथ ही मच्छरों की भरमार से वायरल बीमारियां पैर पसार रही है।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटडोर में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां वर्तमान में करीबन सवा सौ के आसपास आउटडोर पहुंच गया है।
पिछले दो दिनों की जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में शिव उपखंड के सात जनों को डेंगू पाया गया है। क्षेत्र के प्रेमसिंह निवासी सुवाला, मूलसिंह मेगे का गांव, गिरधारीलाल बरियाड़ा, माया कोटड़ा, धर्माराम रेडाणा, मदन हड़वेचा व बरकत निवासी गिराब को डेंगू की पुष्टि हुई। इस पर चिकित्सा विभाग की टीमों ने उनके गांव पहुंच मरीजों के परिजन की जांच की।
ये भी पढ़े…
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बालोतरा. शहर के तृतीय रेलवे फाटक के समीप गुरुवार शाम को रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.30 बजे बंशीलाल (20) पुत्र सूजाराम निवासी मोरड़ा कल्याणपुर रेल की चपेट में आ गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Source: Barmer News