बाड़मेर। जिले के बाड़मेर एवं बालोतरा शहरों में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अत्यधिक संक्रमण वाले चयनित स्थानों पर शुक्रवार से 7 दिनों के लिए कफ्र्यू लागू हो गया। पहले दिन आवाजाही पर सख्ती नहीं होने से लोग बल्लियों के नीचे से होकर निकलते रहे।
अधिकारी निकले निरीक्षण पर
बाड़मेर में लॉकडाउन का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार शाम को एसडीएम सहित अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे। कई स्थानों का जायजा लिया।
यहां लगा है लॉकडाउन
बाड़मेर शहर
-वार्ड 2, 3 एवं 4 में तनसिंह सर्कल से पनघट रोड होते हुए हनुमान मंदिर तक
-वार्ड 7 में आचार्यों का वास
-वार्ड 10 में रोहिडा पाड़ा रोड से सामुदायिक भवन तक
-वार्ड 11 में जैन न्याति नोहरा से चौहटन रोड रेलवे फाटक तक
-वार्ड 32 में स्टेशन रोड को छोड़कर वार्ड का दक्षिण भाग तथा
-वार्ड 48, 49 एवं 50 बेरियों का वास
बालोतरा शहर
-वार्ड 7 में सुरेंद्र जैन वाली संपूर्ण गली एवं सुंदर कॉम्पलेक्स
-वार्ड 11 में मनावत पान भंडार व महावीर वाचनालय से लेकर संपूर्ण नयापुरा
-वार्ड 16 में वेस्ट इंडिया कूरियर से लेकर नबदेश्वर महादेव मंदिर तक, लखमी चंद जैन के मकान से लेकर रेलवे लाइन तक संपूर्ण गली व डागा हॉस्पिटल की पूरी गली
-वार्ड 30 में समदड़ी रोड से माली समाज भवन वाली की पूरी गली एवं रणवीर चौक की संपूर्ण गली तक
Source: Barmer News