Posted on

बाड़मेर. कोरोना के पॉजिटिव की संख्या में सोमवार को 50 की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1815 हो गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की रिपोर्ट में पॉजिटिव केस 32 आए है। जिसमें से 9 केस बाड़मेर शहर तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्र से है। इसी तरह राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा रिपोर्ट में 17 संक्रमित मिले है। बालोतरा शहर में 15 पॉजिटिव व अन्य आसपास के क्षेत्र से हैं।
कहां मिले पॉजिटिव
बाडमेर शहर में जिला कारागृह 2, रामनगर, अग्रवाल मोहल्ला, सरदारपुरा, मालियों की गली, लक्ष्मी नगर, सदर बाजार, ढाणी बाजार रीको क्षेत्र से 1-1 पॉजिटिव केस है।
बिसुखुर्द 7, सोनड़ी 3, धोरीमन्ना 3, एमइआइ कंपनी बाड़मेर 3, चाडों की ढाणी 2, सिणधरी चारणान, देवनगर (भेडाना), गालानाडी, बालेरा व रड़वा, गुड़ामालानी 1-1 पॉजिटिव मिले हैं। बालोतरा शहर 15, ग्राम जसोल, अराबा उडो से 1-1 केस आए हैं।

अगस्त के 10 दिन में 400 संक्रमित
बाड़मेर जिले में 31 जुलाई को 1432 संक्रमित मिले थे। पिछले दस दिनों में आंकड़ा बढ़कर 1815 तक पहुंच गया है। दस दिन में करीब 400 मरीजों तक संक्रमण पहुंच गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *