जोधपुर/जमवारामगढ़. जयपुर शहर घुमाने लाए प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर प्रेमिका को बुधवार देर रात को लाली पुलिया के निकट एक साठ सत्तर फीट गहरे कुएं में धकेल दिया। सुबह कुएं के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने लोगों की सहायता से बाहर निकाला।
थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मसूरिया, जोधपुर निवासी 24 वर्षीया हमिला खान तीन चार साल से प्रेमी मुकेश गुर्जर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर में किराए से रह रही थी। मुकेश चंदवाजी थाने के किरतारपुरा गांव का निवासी है। आरोप है कि प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी मुकेश अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका को घुमाने के नाम पर बुधवार शाम को जमवारामगढ़ की ओर ले आया। प्रेमी व दोस्तों ने लाली पुलिया के पास से ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन भवन के पास कुलचानियो की ढाणी के एक निजी कुएं में हमिला को धकेल दिया। गुरुवार सवेरे साढ़े छह बजे के कऱीब युवती की मदद की पुकार सुन कुए के पास से गुजऱने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। थाना पुलिस ने मौक़े पर पंहुचकर ग्रामीणों के सहयोग से युवती को बाहर निकाला। युवती को उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। युवती ने प्रेमी मुकेश व उसके दोस्तों के विरूद्ध मारने की नीयत से कुएं में धकेलने का मामला दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि प्रेमी मुकेश ने उससे मंदिर में शादी भी की थी।
पुलिस ने युवती को सकुशल कुएं से निकाल लिया है। प्रेमी युवक व साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की है।
– नरेंद्र कुमार, थानाधिकारी,जमवारामगढ़।
Source: Jodhpur